1.कपिल देव ने मारा था पहला शतक (RM2RN)
कपिल देव को कौन नहीं जानता? लेकिन ये कितने लोग जानते हैं कि 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ़ 175 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कपिल देव ही हैं.
2.हितेश मोदी और सुभाष रणछोड़दास मोदी (RM2RN)
हितेश मोदी और सुभाष रणछोड़दास मोदी दोनों के बीच बाप-बेटे का रिश्ता है. एक पिता अपने बेटे को बैटिंग करते भी देखता है और आऊट भी देता है.
3.मार्टिन गुपटिल के पैर में बस एक अंगूठा और एक उंगली है (RM2RN)
14 साल की उम्र में इनके पैर से ऊपर से एक ट्रक निकल गया था जिसके कारण इनकी तीन उंगलियां कट गईं.
4.शिवनारायण चंद्रपॉल की आंखों के नीचे स्टिकर (RM2RN)
वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी चंद्रपॉल ने अपनी आंखों के नीचे एंटी गिलेयर स्टिकर लगा रखे हैं. जिसमें “Mueller” लिखा हुआ है. चद्रपॉल ने 2002 में भारत के खिलाफ़ लगातार 1051 बॉल्स का सामना किया, जो अपने आप में एक रिकार्ड है.
5.बल्लेबाज़ कॉर्टनी वॉल्श का रिकार्ड (RM2RN)
ये रिकार्ड थोड़ा अजीब सा है. वॉल्श टेस्ट मैच में बिना खाता खोले 43 बार आउट हो चुके हैं. और नॉट आउट 61 बार.
6.सुनील गावस्कर ने अपने बच्चे का नाम रखा रोहन (RM2RN)
पर क्यों? गावस्कर ने अपने बच्चे का नाम रोहन उस समय के एक खिलाड़ी रोहन कंहाई के नाम पर रखा.
7.सबसे फ़िट कपिल देव (RM2RN)
अपने 16 साल के करियर में कपिल देव को एक भी चोट नहीं लगी.
8.RG Nadkarni की लाजवाब गेंदबाजी (RM2RN)
इन्होंने 32 ओवर्स में पांच रन दिए हैं और उनमें से भी 27 ओवर मेडन थे.
9.1989 में सचिन के साथ 23 लोगों ने किया था सफ़र शुरू (RM2RN)
1989 में सचिन के साथ ही 23 और खिलाड़ियों ने भी अपने करियर की शुरूआत की थी लेकिन सबसे लंबी रेस के घोड़े सचिन ही निकले. सचिन से 9 साल पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी क्रिस क्रैंस ने सन्यास लिया था.
10.200 रन पहले मारने वाले सचिन नहीं थे (RM2RN)
ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क ने 1997 में डेनमार्क के खिलाफ़ 229 रन मारे थे.
11.किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ की टेस्ट मैच में ऐवरेज 50 से ऊपर नहीं है(RM2RN)
चतेश्वर पुजारा की भी 47.11 की ऐवरेज है.
12.हाशिम अम्ला नहीं करते शराब संबंधी कोई विज्ञापन (RM2RN)
अम्ला सच में ही सच्चे मुस्लमान हैं, वो कोई भी एल्कोहल संबंधी विज्ञापन में अपनी भागीदारी दर्ज नहीं करवाते.
13.देबाशीश मांथी और 99 वर्ल्ड कप का Logo (RM2RN)
क्या आप जानते हैं, 99 का वर्ल्ड कप और इसका Logo इस खिलाड़ी के बॉलिंग स्टाइल पर था.
14.सचिन का 90s से है नाता (RM2RN)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदूलकर अपने 22 साल के करियर में लगभग 28 बार 90s में आउट हुए हैं.
15.जॉनथन ट्रोट ने अपने टेस्ट करियर में एक भी छक्का नहीं मारा (RM2RN)
49 टेस्ट मैच खेल चुके जॉनथन ने एक भी छक्का नहीं मारा.
16.श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में बस एक बार ही हराया है (RM2RN)
ये सच है भाई, श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में बस एक बार ही हराया है. ये 1999 की बात है.
17. इंग्लैंड एक मात्र ऐसी टीम है जो 60-ओवर फ़ाइनल (1979 वर्ल्ड कर), 50-ओवर फ़ाइनल (92 वर्ल्ड कप) और 20-ओवर फ़ाइनल (2013 वर्ल्ड कप) हार चुकी है (RM2RN)
ये भी ग़ज़ब टीम है भइया.
18.धोनी ने एशिया से बाहर नहीं मारा कोई शतक (RM2RN)
19.2015 वर्ल्ड कप के लिए ब्रेनडन टेलर को केवल 250 डॉलर मिले हैं (RM2RN)
20. एडम गिलक्रिस्ट एक बॉल=एक विकेट (
अपने करियर के लास्ट मैच में गिलक्रिस्ट ने बॉलिंग की और एक गेंद पर एक विकेट चटका दी.
अब आप ख़ुद ही बताइये, कि आप इनमें से कितनी बातों के बारे में जानते थे.
No comments:
Post a Comment
Thanks